पूर्वी चंपारण। सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक एक लग्जरी बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बस जलकर राख हो गया।घटना पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 पर बंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के उपर हुई है। घटना के वक्त बस पर 150 यात्री सवार थे।
Powered by myUpchar
बस में आग लगने की खबर मिलते ही यात्रियाें काे बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
Powered by myUpchar
यात्रियो के अनुसार बस में कुछ जलने की गंध तीन किलोमीटर पहले से ही महसूस हो रही थी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विकरालता को देख अग्निशमन टीम को सूचित किया,जिसने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।