Motivational story: हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी में फेल होते हैं, लेकिन नेहा ने कर दिखाया कमाल!…..नेहा ब्यादवाल की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए इंस्पिरेशन है, जो UPSC जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान के जयपुर की रहने वाली नेहा ने चौथे प्रयास में 2021 में UPSC पास करके 24 साल की उम्र में देश की सबसे कम उम्र की महिला IAS अधिकारियों में जगह बना ली.
कई शहर बदले, फिर भी फोकस नहीं टूटा
नेहा के पिता श्रवण कुमार आयकर विभाग में अधिकारी हैं, जिसकी वजह से उनका ट्रांसफर होता रहता था. इस कारण नेहा को भी बचपन में कई स्कूल बदलने पड़े. उन्होंने जयपुर से पढ़ाई शुरू की और फिर भोपाल, कोरबा और बिलासपुर जैसे शहरों के स्कूलों से पढ़ाई की.
read more:तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा टला – देखिए कैसे बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री
तीन साल तक छोड़ा फोन, दोस्तों से भी बना ली दूरी
IAS बनने के लिए नेहा ने एक बड़ा और कठिन फैसला लिया. उन्होंने तीन साल तक अपना स्मार्टफोन नहीं छुआ. दोस्तों और सोशल लाइफ से दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया. SSC एग्जाम पास करने के बावजूद उनका सपना था IAS बनना — और उन्होंने हार नहीं मानी.
सिर्फ मेहनत नहीं, स्ट्रैटजी भी बनाई
नेहा ने ना सिर्फ मेहनत की, बल्कि सही रणनीति भी अपनाई. उन्होंने अपने हर असफल प्रयास से सीखा और हर बार खुद को बेहतर बनाया. चौथे अटेम्प्ट में उनका सपना सच हुआ.
अब बन गईं सोशल मीडिया की स्टार, UPSC स्टूडेंट्स को देती हैं गाइडेंस
आज नेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वहां UPSC के छात्रों को टिप्स, स्ट्रैटजी और मोटिवेशन देती हैं. उनके वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचते हैं.
read more:अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा में कई हाथी हुए बेकाबू, भीड़ में मची भगदड़
नेहा की कहानी से सीख क्या मिलती है?
अगर आप अपने सपनों को लेकर गंभीर हैं, तो फोकस, मेहनत और त्याग से कुछ भी मुमकिन है. नेहा ने ये साबित कर दिया कि उम्र छोटी हो सकती है, लेकिन जज़्बा बड़ा होना चाहिए.












