हजारीबाग: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात केरेडारी-बुंडू रोड स्थित गेरुआ नदी के समीप हुई, जहां स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव देखा. युवक को सीने में नजदीक से गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास छानबीन कर रही है और आस-पास के इलाकों से CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया हो सकता है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच जारी है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके और हत्यारों तक पहुंचा जा सके. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. तो वही युवक के पास से किसी भी प्रकार का कोई पहचान जैसे आधार कार्ड नहीं है. जिसके वजह से शव की पहचान नहीं हो पा रही है.







