Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले का कुख्यात इनामी अपराधी डब्लू यादव सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया. बेगूसराय पुलिस, पटना एसटीएफ (SOG-3) और UP एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह एनकाउंटर संभाली थाना क्षेत्र में हुआ.
कौन था डब्लू यादव?
मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल निवासी सूर्यनारायण यादव के बेटे डब्लू यादव के रूप में हुई है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज थे. बिहार सरकार ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था.
read more- केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी धनबाद से गिरफ्तार
हम पार्टी नेता की हत्या का आरोपी
पुलिस के अनुसार, मई 2025 में डब्लू यादव ने ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या कर दी थी. शव को बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में छिपाया गया था. इस जघन्य अपराध के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
कैसे हुआ एनकाउंटर
बिहार पुलिस को इनपुट मिला कि डब्लू यादव उत्तर प्रदेश में छिपा है. सूचना के आधार पर बिहार और UP पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. हापुड़ जिले के संभाली थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें डब्लू यादव को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.









