Ranchi News – आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी और डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर पार्टी प्रमुख व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की हत्या की साजिश के गंभीर मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की है। पार्टी नेताओं ने स्मारपत्र सौंपते हुए सुदेश महतो की सुरक्षा की पुनः समीक्षा की भी मांग की।
क्या है मामला?
आजसू नेताओं ने कहा कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) द्वारा सुदेश महतो को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में 5 अगस्त को गुमला जिले में मारे गए उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा की हिटलिस्ट में भी महतो का नाम शामिल था। इसके पहले भी 2005, 2013, और 2014 में हमले की साजिशें रची जा चुकी हैं।
read more: एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव कप्तान और गिल उपकप्तान
डॉ देवशरण भगत ने बताया कि उग्रवादियों ने आजसू में अपने सदस्य को शामिल कर साजिश को अंजाम देने की कोशिश भी की थी, लेकिन समय रहते पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से योजनाएं विफल हो गईं।
रामचंद्र सहिस की सुरक्षा बहाल करने की मांग
पार्टी नेताओं ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री एवं पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस की सुरक्षा वापस लिए जाने से उनकी जान को खतरा है। उन्होंने सुरक्षा वापस देने की मांग की है।
मुख्य सचिव व डीजीपी ने दिया आश्वासन
मुख्य सचिव और डीजीपी ने आजसू प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सुदेश महतो के खिलाफ रची जा रही साजिशों की गंभीरता से जांच की जाएगी।
read more : Breaking News: रांची के पूर्व SSP कुलदीप द्विवेदी बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर












