Patna: भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रेलवे ने पहली बार “राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम” (Return Journey Discount Scheme) लागू की है, जिसके तहत यात्री रिटर्न टिकट पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही पटना में रिंग रेलवे (Ring Railway in Patna) की शुरुआत, नई ट्रेनों का संचालन और बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी गई है।
राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम की खास बातें
- यात्रियों को रिटर्न जर्नी पर 20% तक की छूट मिलेगी।
- यह स्कीम 13 से 26 अक्टूबर तक आगे की यात्रा करने वाले यात्रियों और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी करने वालों पर लागू होगी।
- इस योजना के तहत वेटिंग लिस्ट में भी यात्रियों को यात्रा का अवसर मिलेगा।
दीपावली और छठ पूजा के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि त्योहारों के सीजन में भारी भीड़ को देखते हुए देशभर से बिहार की ओर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
बिहार को मिलने वाली नई रेलवे सुविधाएं
- नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें: गया–दिल्ली, सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली और मुजफ्फरपुर–हैदराबाद रूट पर शुरू होंगी।
- बुद्ध सर्किट ट्रेन: वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी।
- वंदे भारत एक्सप्रेस: पूर्णिया से पटना के बीच चलेगी, जिससे सीमांचल क्षेत्र सीधे राजधानी से जुड़ेगा।
- पटना रिंग रेलवे: राजधानी पटना के चारों ओर रिंग रेलवे का निर्माण होगा।
- नई रेल लाइन: सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी।
- इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स: लौकहा में नया वाशिंग पिट, कई नए रोड ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे।
यात्रियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस
रेलवे ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा, किफायती किराया और आधुनिक ट्रेनों का अनुभव देना है। साथ ही ट्रेनों में स्वच्छता और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।













