National News— कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत सिक्किम से गिरफ्तार किया है। ED ने वीरेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति जब्त की है।
जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान ₹12 करोड़ नकद, ₹6 करोड़ की सोने की ज्वेलरी, और ₹1 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। इसके अलावा चार लग्ज़री गाड़ियाँ भी जब्त की गईं। रिपोर्ट के अनुसार, विधायक की गोवा के कई कसीनो में हिस्सेदारी है, जिनमें मशहूर “पप्पीज कसीनो” भी शामिल है।
8 दिन में दूसरी कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई
गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब सिर्फ 8 दिन पहले ED ने कर्नाटक के एक अन्य कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की थी। 14 अगस्त को ED ने उनके घर से ₹1.41 करोड़ कैश, 6.75 किलो सोना, और ₹14.13 करोड़ जमा वाले बैंक खाते जब्त किए थे।
सतीश सैल पर आरोप है कि उन्होंने 2010 में अवैध लौह अयस्क निर्यात में अन्य कंपनियों और पोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर 1.25 लाख मीट्रिक टन आयरन अवैध रूप से एक्सपोर्ट किया, जिसकी कीमत ₹86.78 करोड़ बताई गई है। वे कर्नाटक के कारवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
इन दोनों घटनाओं ने कांग्रेस पार्टी को राज्य में मुश्किल में डाल दिया है और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। ED इन दोनों मामलों में विस्तृत जांच कर रही है और और भी नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
read more- झारखंड कांग्रेस ने मनाई डॉ. रामदयाल मुण्डा की जयंती, कहा- ‘नाची से बांची’ बना…













