Ranchi News: रांची समेत पूरे झारखंड में मॉनसून का दौर जारी है. ऐसे में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. रांची और आसपास के इलाकों में जलजमाव के कारण लोग परेशान है. गली-मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली गिरने का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग(IMD) ने 25 सितंबर तक झारखंड के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. और कुछ जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
Read more- Breaking News: JJMP के तीन उग्रवादी ढेर, गुमला पुलिस को मिली सफलता
विभाग ने लोगों से अपील है कि वे खुले इलाकों, जैसे खुले मैदान या खेतों में जाने से बचें. साथ ही, बिजली गरजने के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ का इस्तेमाल ना करने, ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी भाग और निकटवर्ती मध्य जिलों में भारी वर्षा की संभावना है।
-
दक्षिणी झारखंड:
-
- पूर्वी सिंहभूम
- पश्चिमी सिंहभूम
- सिमडेगा
- सरायकेला-खरसावां
-
मध्य झारखंड:
- रांची
- रामगढ़
- हजारीबाग
- गुमला
- बोकारो
- खूंटी
इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट और हवा की तेज रफ्तार देखने को मिल सकती है।








