Dhanbad : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में हुए एसएससी सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
Read More-ट्रम्प को 21 सांसदों की चेतावनी-भारत से दूरी बढ़ी तो अमेरिका को भुगतना पड़ेगा नुकसान!
बिहार का रहने वाला एक अभियर्थी पकड़ा गया था
दरअसल, बीते दिनों एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करते पुलिस ने रंगे हाथ बिहार का रहने वाला एक अभियार्थी पकड़ा गया था। वह केंद्र के कंप्यूटर को हैक कर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से परीक्षा दे रहा था। तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा खेल योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा केंद्र के अंदर से ही संचालित किया जा रहा था।
Read More-“झारखंड के गरीब छात्रों को मिलेगी मुफ्त NEET कोचिंग”, RIMS जीबी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
डीएसपी वन शंकर कामती ने बताया कि कुसुम विहार निवासी संचालक मृत्युंजय कुमार को कल रात हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। डीएसपी ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो साइबर माध्यम से इस तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।







