Jharkhand: झारखंड सरकार के मंत्री एवं झामुमो नेता शुदिव्य सोनू द्वारा राजद नेताओं को “धूर्तता” कहे जाने पर आज प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने कड़ी आपत्ति जताई। कैलाश यादव ने इसे न सिर्फ आपत्तिजनक बल्कि पीड़ादायक बयान बताया।
कैलाश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी और ताकतवर पार्टी है, और इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन और एनडीए के बीच है।
राजद प्रवक्ता ने यह भी बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद के दिल में सम्मानित नेता हैं। बिहार में किसी कारण से झामुमो को सीट शेयरिंग में जगह नहीं मिलना अफसोसजनक है, लेकिन इसके बावजूद किसी भी राजद नेता पर अपशब्द बोलना अत्यंत निंदनीय है।
कैलाश यादव ने आगे कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने यह भी दोहराया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय और सेक्युलर नेता हैं। बिहार में राजद किसी भी हाल में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना चाहती है।













