Ranchi: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम तालाब में बुधवार को नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक रोज की तरह तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब के गहरे हिस्से में अक्सर युवक नहाने आते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि गोताखोर लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं और जल्द ही युवक को खोज निकाला जाएगा।













