Ranchi: दिल्ली में हुए धमाके के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात पुलिस ने शहर के कई मुख्य स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान रातू रोड स्थित मॉल ऑफ रांची के पास चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एक कार से 15 लाख रुपये नकद बरामद
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक कार से करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने तत्काल गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद रुपये के संबंध में संबंधित व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पैसे के स्रोत की जांच की जा रही है और संबंधित एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
बता दें कि रांची पुलिस की शहर के प्रमुख इलाकों जिनमें कांटाटोली, धुर्वा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मॉल क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान जारी है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।








