Big Breaking : बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच उत्साहपूर्ण माहौल में संबोधन दिया। जैसे ही पीएम मंच पर आए, उन्होंने गमछा लहराकर अभिवादन किया और कार्यकर्ताओं ने भी उसी अंदाज़ में उनका स्वागत किया।
कट्टा संस्कृति और जंगलराज अब कभी वापस नहीं आएगा
इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। यह जनादेश बताता है कि कट्टा संस्कृति और जंगलराज अब कभी वापस नहीं आएगा। उन्होंने छठी मईया के जयकारे लगाते हुए उन नेताओं पर निशाना साधा जिन्होंने कभी छठ पूजा को ‘ड्रामा’ कहा था।
छठ पूजा को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक शासन किया, उन्होंने बिहार का नाम खराब किया और लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और RJD ने छठ को अपमानित किया और आज भी माफी नहीं मांगी है। पीएम ने कहा कि सरकार छठ पूजा को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास कर रही है, ताकि दुनिया इस अनोखी परंपरा को पहचान सके।
चुनावी नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार के युवाओं की भी जीत है, जिनका करियर पहले आतंक और अस्थिरता में उलझा दिया गया था। आज वही युवा विकास की राह का नेतृत्व कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों की सराहना की
उन्होंने कहा कि यह नतीजे उन लोगों को करारा जवाब हैं जो कहते थे कि बिहार को हाईवे, एक्सप्रेसवे, ट्रेन, एयरपोर्ट या उद्योगों की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों की भी सराहना की। इसक साथ ही उन्होंने कहा कि यह इस बार एक भी जगह री-पोलिंग नहीं हुई-यह बदलाव बिहार के जागरूक मतदाताओं का प्रमाण है।
अंत में पीएम ने कहा-बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां की जनता ने एक बार फिर लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को जवाब दिया है-झूठ हारा है, जनविश्वास जीता है।











