Jharkhand News: बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद प्रदीप यादव ने बड़ी बात कह दी है। झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मांग की है कि बिहार में जिस तरह से चुनाव परिणाम बीजेपी ने अपने पक्ष में किया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि महागठबंधन सड़क पर उतरे और यह मांग करे कि अब आने वाले चुनाव को ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाए ताकि जनता के फैसले पर दूध का दूध पानी का पानी साफ हो सके।
रणधीर सिंह ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता हार की हताशा में यह बयान दे रहे हैं.
दरअसल, प्रदीप यादव और रणधीर सिंह दोनों 2010 के देवघर नगर थाना क्षेत्र के एक केस में पेशी के लिए दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट आए थे.







