Palamu Firing : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में ज़मीन पर पुराने विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। माडन गांव में दो गोतिया परिवारों के बीच चल रही तनातनी उस समय गोलीबारी में बदल गई, जब राजकुमार राम और वासुदेव राम के बीच दीवार निर्माण को लेकर बहस तेज हो गई।
आरोप है कि राजकुमार के विरोध करने पर पहले मारपीट हुई और इसके बाद वासुदेव राम के पक्ष से फायरिंग की गई। इस दौरान गोली गांव के ही एक मासूम बच्चे को जा लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Palamu Firing : ग्रामीणों ने भाग रहे दो लोगों को पकड़ा
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए और भाग रहे चार लोगों में से दो को मौके पर पकड़ भी लिया। वहीं, मुख्य आरोपी वासुदेव राम और उसका बेटा पंकज राम घटना के बाद से फरार थे।
मौके पर पहुंचे पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी था। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।







