Dumka News: आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में बुधवार सुबह यानी आज धनबाद से पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की चार सदस्यीय टीम ने दुमका में नगर थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा स्थित अभियंता मोहम्मद कासिब के आवास पर छापेमारी की। मोहम्मद कासिब वर्तमान में भुवनेश्वर में अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और उनके खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज है।
सुबह करीब सात बजे CBI की टीम पहुंची कासिब के घर
सुबह करीब सात बजे CBI की टीम चार पहिया वाहन से कासिब के घर पहुंची और घर खुलवाकर तलाशी शुरू की। छापेमारी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए, हालांकि अंदर चल रही कार्रवाई को लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई।
Read more- Jharkhand राज्य का परिचय : संसाधन-समृद्धि और विकास की चुनौतियाँ
कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई CBI टीम
करीब चार घंटे तक चली जांच के दौरान CBI टीम ने घर की गहन तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई। कार्रवाई के बाद जब टीम बाहर निकली तो स्थानीय लोगों को छापेमारी की पुष्टि हुई। हालांकि, जांच के कारणों और बरामद दस्तावेजों को लेकर CBI अधिकारियों ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
Read more- Jharkhand Traditional Festivals 2026: झारखंड के पारंपरिक त्योहार, पूरा कैलेंडर और महत्व
पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए परिजन
वहीं, कासिब के परिजन भी पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। जानकारी के अनुसार, कासिब के एक भाई की शहर में ‘झारखंड मोबाइल’ नाम से दुकान भी है। CBI टीम के जाने के बाद भी घरवालों ने मीडिया से बातचीत नहीं की।












