Google Internship 2026: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने अपने Student Researcher Internship और Apprenticeship Program 2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए चयनित छात्रों को Google जैसी वैश्विक टेक कंपनी के साथ काम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को ज्यूरिख, बर्लिन, म्यूनिख, पेरिस (फ्रांस) समेत कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर काम करने का मौका मिलेगा।
Google Internship 2026 के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अपना रिज्यूमे अपडेट करें
- इसके बाद Google Careers वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर मौजूद Apply विकल्प पर क्लिक करें
- रिज्यूमे सेक्शन में अपना Resume और Education Transcript अपलोड करें
- Degree Status में जाकर Now Attending विकल्प चुनें
कौन कर सकता है आवेदन?
इस इंटर्नशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो:
- Bachelor, Master’s या PhD की पढ़ाई कर रहे हों
- जिनकी अकादमिक बैकग्राउंड निम्न में से किसी एक क्षेत्र में हो:
-
- Computer Science
- Linguistics
- Statistics
- Applied Mathematics
- Operations Research
- Economics
- Natural Sciences
- उम्मीदवार के पास Computer Science के किसी एक क्षेत्र में अनुभव होना जरूरी है
किन उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता?
Google इस इंटर्नशिप में उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगा जिनके पास:
- इंटर्नशिप, फुल-टाइम रोल या लैब वर्क के जरिए रिसर्च का अनुभव
- प्रमुख जर्नल्स या कॉन्फ्रेंस में रिसर्च पेपर पब्लिश किए हों
- C, C++, Java, MATLAB, Go या Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी जानकारी हो
Read more- Jharkhand Special Teacher Vacancy 2025: 3451 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
इंटर्नशिप के दौरान क्या होगा काम?
चयनित उम्मीदवारों को:
- Google Research, DeepMind और Google Cloud जैसी टीमों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा
- Google के रिसर्चर्स, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर
- ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को आगे बढ़ाने में मदद करें











