Jharkhand News: पलामू के लेस्लीगंज से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने समाज में गहराई तक पैठ बनाए अंधविश्वास और रिश्तों के कत्ल की खौफनाक तस्वीर पेश की है। महज 4500 रुपये और ‘कुल देवता’ के अपमान से उपजी रंजिश ने एक बेटे को ही अपने पिता का हत्यारा बना दिया। डबरा गांव के पच्चू मोची की गला रेतकर हुई हत्या का जब पुलिस ने खुलासा किया, तो सामने आई हकीकत ने अनुभवी अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए।
Read More- Big Breaking : खनन या संरक्षण? अरावली की नई परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ‘ब्रेक’
Jharkhand News: अंधविश्वास की वो घातक सनक
इस खूनी पटकथा की शुरुआत तीन महीने पहले हुई थी। बुजुर्ग पच्चू मोची के 4500 रुपये कहीं खो गए थे, जिससे नाराज होकर उन्होंने घर के कुल देवता की मूर्ति को कबाड़ में फेंक दिया। इस घटना के बाद पच्चू के गोतिया धनंजय रविदास के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा; उसकी मां और भाई की मौत हो गई और बच्चे बीमार रहने लगे। गांव की ओझा-गुणी वाली संस्कृति ने यह जहर घोल दिया कि यह सब ‘कुल देवता’ के अपमान के कारण हो रहा है।
Jharkhand News: बेटे ने ही दी पिता की सुपारी
हैरानी की बात यह है कि पच्चू मोची के अपने बेटे, गुड्डू मोची ने ही इस अंधविश्वास को सच मान लिया और अपने पिता को ‘अपशकुन’ समझकर रास्ते से हटाने का फैसला किया। गुड्डू ने धनंजय मोची के साथ मिलकर 40 हजार रुपये में हत्या की सुपारी तय की। पिता के खून के लिए बेटे ने एडवांस के तौर पर 7 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए।
Read More-Jharkhand News: तिलैया में आग का तांडव: बाइक शोरूम में मची तबाही, कर्मचारियों ने जान पर खेलकर…
Jharkhand News: 20 साल के युवाओं का ‘वीडियो शूट’
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपी महज 20 साल के युवा हैं। हत्या के वक्त धनंजय का साला सत्येंद्र और मुनेश्वर भी शामिल थे। इन युवाओं की क्रूरता का आलम यह था कि उन्होंने बुजुर्ग का गला काटने के बाद बाकायदा उसका वीडियो भी बनाया। वारदात के बाद परिवार कई दिनों तक चुप रहा और पुलिस के दबाव के बाद ही एफआईआर दर्ज कराई। लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल वीडियो के आधार पर चारों आरोपियों को दबोच लिया है।
Read More- New Year 2026: झारखंड का ‘छोटा नियाग्रा’, जिसकी खूबसूरती देख आप कश्मीर भूल जाएंगे
यह घटना चीख-चीख कर कह रही है कि शिक्षा के अभाव में पनपा अंधविश्वास आज की युवा पीढ़ी को किस कदर अपराधी बना रहा है, जहां एक बेटा चंद हजार रुपयों के लिए अपने ही पिता की जान का सौदा कर बैठता है।












