Jharkhand News: निरसा थाना क्षेत्र के कालीमाटी गांव में नए साल के पहले दिन हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी युवराज सिंह (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल भी बरामद की है।
Read More- Jharkhand News: टाटानगर स्टेशन पर गांजा की बड़ी खेप बरामद, ओडिशा से तस्करी करते दो धराए
Jharkhand News: क्या था पूरा मामला?
बीती 1 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे कालीमाटी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वादी निरंजन कुमार चौहान और आरोपी पक्ष के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। इसी दौरान आरोपी युवराज सिंह ने पिस्टल निकाल कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर गश्ती दल मौके पर पहुंचा, जहां से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए थे।
Jharkhand News: 5 लोगों पर दर्ज है प्राथमिकी
घटना के बाद निरंजन कुमार चौहान के लिखित आवेदन पर निरसा थाना में आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत 5 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड दर्ज होने के बाद एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही थी।
Read More-IPL 2026 से पहले KKR का बड़ा फैसला-मुस्तफिजुर रहमान टीम से बाहर, जाने वजह
Jharkhand News: पुराना आपराधिक इतिहास
शनिवार (3 जनवरी) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माताडीह कॉलोनी निवासी युवराज सिंह को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी युवराज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और निरसा थाना में उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
Jharkhand News: निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला
“पैसे के विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी। मुख्य आरोपी युवराज सिंह को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कांड में शामिल अन्य चार फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।











