Jharkhand News: हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार हुए तीन खतरनाक कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अपराधियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर से दबोच लिया है।
Jharkhand News: फिल्मी अंदाज में भागे थे कैदी?
बताते चलें कि 31 दिसंबर 2025 की रात को जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन अपराधी जेल फांदकर फिल्मी अंदाज में भाग गए थे। इन तीन कैदियों-देवा भुईयाँ, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी शामिल थे। अपराधियों ने वार्ड की खिड़की का रॉड काटकर और बेडशीट की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर फरार हो गए थे। फरार अपराधियों में कोई आजीवन कारावास तो कोई 27 साल की सजा काट रहा था।
Read More-Jharkhand News: धुर्वा से लापता बच्चों के मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग!
Jharkhand News: महाराष्ट्र के ईंट भट्ठे से पकड़े गए अपराधी
हजारीबाग एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों की एक (SIT) का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान तकनीकी शाखा ने जब सुराग खंगाले, तो पता चला कि ये तीनों जसीडीह होते हुए जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र भाग गए हैं।
Read More- Jharkhand News: पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, खूंटी सदर थाना प्रभारी निलंबित
हजारीबाग पुलिस की टीम ने अपराधियों का पीछा करते हुए सोलापुर के करमाला थाना क्षेत्र पहुँची। यहाँ के एक ईंट-भट्ठे में छिपे इन तीनों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस टीम अब तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग वापस ले आई है।












