गिरिडीह: गिरिडीह शहरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को मंदिर से लौटते वक्त बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया. पूरा मामला 24 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे का है जब अधिवक्ता राजीव कुमार की पत्नी अपनी बेटी के साथ काली कुटिया मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस घर लौट रही थीं. इसी दौरान जैसे ही वह महिला कॉलेज के निकट पहुँचीं, विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक झपट्टा मारकर उनकी बेटी के गले से करीब 10 ग्राम की सोने की चेन, छीनकर झंडा मैदान की ओर तेज़ रफ्तार से फरार हो गए.
Read More: झारखंड में बढ़ती गर्मी के कारण बदली स्कूलों की टाइमिंग
पीड़ित परिवार ने तुरंत नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस जांच में लगी हुई है. इस घटना से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. बता दें की चेन छिनतई की घटना गिरिडीह में आम हो चुकी है आये दिन अपराधी इस वारदात को अंजाम देते रहते है.






