KhabarMantra: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोश में है. भारतीय सेना भी एक्शन में आ गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल अब तक 6 आतंकवादियों का घर गिरा चुके है. इनमे लश्कर का आसिफ शेख , आदिल ठोकर, हारिस अहमद , जैश का अहसान उल हक , जाकिर अहमद और शाहिद कुटेशामिल है. सेना ने त्राल , अनंतनाग ,पुलवामा , कुलगाम और शोपिआं में सर्च ऑपरेशन के दौरान ये एक्शन लिया.
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार के बाद शनिवार की सुबह भी LOC पर कई भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की है. हालांकि इस गोलीबारी में अभी तक कोई नुकसान की खबर नही आई है.
Read More: गिरिडीह में मंदिर से लौट रही महिला से बदमाशों ने की छीना झपटी
जम्मू कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी लागू की गई है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात को मद्डॉदेनज़र रखते हुए सरकार ने डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टिया कैंसिल कर दी है. वहां एक कंट्रोल रूम बनाया गया है , जो 24/7 हालात पर नज़र रखेगा. इसी बीच शनिवार को गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में पुलिस ने करीबन 500 बंगलादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से अपील की है की वो इनकी पहचान कर इन्हें इनके देश वापिस भेजे.





