रांची/डेस्क: राजधानी की सड़कों पर आप अगर निकलेंगे तो आपको नजर आएगा एक ऐसा होर्डिंग जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. आम हो या खास हर किसी के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
Powered by myUpchar
दरअसल, होर्डिंग में बाबार, कोको, एलेक्स, अवाकाडो, सुदंर, सुजीत और दादा जी नाम के डॉग्स जर्मन शेफर्ड ब्रीड के एक डॉग ‘रैगनार’ को जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं. बता दें यह पोस्टर रैगनार एनिमल शेल्टर परिवार की ओर से लगाया गया है. जो कि, शिव शंकर द्वारा जोन्हा के गुड़ीडीह में पिछले एक वर्ष से चलाया जा रहा है. इस शेल्टर में करीब 60 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को पनाह दी गई है. और खास बात यह है कि, यहां हर एक डॉग की अपनी एक अलग पहचान है.
Powered by myUpchar
Read More: CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली सातवी हार, हैदराबाद ने मुकाबला 5 विकेट से जीता
आपको मालूम हो कि रैगनार कोई ऐसा वेसा डॉग नहीं है बल्कि उसने 350 दिनों में देश के 27 राज्यों का दौरा किया हुआ. रैगनार, रांची के रहनेवाले शिवशंकर का पालतू कुत्ता है. शिवशंकर के साथ बाइक पर करीब 350 दिनों तक देश के 27 राज्यों की यात्रा की है. इस दौरान उन्होनें 3000 से अधिक शहरों का दौरा किया है. बता दें, इस टूर के कारण शिवशंकर ने सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोरी है. फिलहाल उनके इंस्टीग्राम पेज @thebanjaaraboy पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स है.
होर्डिंग के अनुसार, 26 अप्रैल को रैगनार का जन्मदिन मनाया जाना है. जिसके लिए रांचीवासियों को हरमू रोड, रिम्स चौक, फिरायालाल चौक और अरगोड़ा सहित अन्य जगहों पर होर्डिंग लगा कर आमंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार, इसे धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इसे सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, रांचीवासी सोशल मीडिया पर इस पोस्टर तस्वीरें शेयर कर रहें हैं, और यह पोस्टर अब एक वायरल ट्रेंड बनता जा रहा है. अब, शायद रैगनार भैया रांची के सबसे पॉपुलर कुत्तों में शामिल हो चुकें हैं.