Ranchi: रांची में महली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नागपुरी फिल्म नायका : द रिवेंज ऑफ लव’ रिलीज किया गया. बता दें, पहले दिन, पहला शो पूरी तरह से हउसफुल रहा. वहीं, इस फिल्म को झारखंड, बंगाल, असम में एक साथ रिलीज किया गया.
Powered by myUpchar
नायका: द रिवेंज ऑफ लव’ यह फिल्म न केवल प्यार और बदले की कहानी है, बल्कि इसके माध्यम से समाज को एक सार्थक संदेश भी दिया गया. बिनोद महली ने फिल्म में मुख्य पात्र की भूमिका निभाने के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी किया है. उनके साथ फिल्म में चंदा मेहरा, तृष्णा तांती, अमन, नितेश कच्छप, इशाक लकड़ा और लकी ठाकुर जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म को जीवंत बना दिया. इस फिल्म शूटिंग झारखंड और नेपाल की खूबसूरत वादियों में हुई है.
Powered by myUpchar
Read More: क्या वासेपुर बन रहा है नया टेरर हब? पति-पत्नी समेत कई हिरासत में
रांची में महली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नागपुरी फिल्म नायका : द रिवेंज ऑफ लव’ रिलीज किया गया. बता दें, पहले दिन, पहला शो पूरी तरह से हउसफुल रहा. वहीं, इस फिल्म को झारखंड, बंगाल, असम में एक साथ रिलीज किया गया.
नायका: द रिवेंज ऑफ लव’ यह फिल्म न केवल प्यार और बदले की कहानी है, बल्कि इसके माध्यम से समाज को एक सार्थक संदेश भी दिया गया. बिनोद महली ने फिल्म में मुख्य पात्र की भूमिका निभाने के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी किया है. उनके साथ फिल्म में चंदा मेहरा, तृष्णा तांती, अमन, नितेश कच्छप, इशाक लकड़ा और लकी ठाकुर जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म को जीवंत बना दिया. इस फिल्म शूटिंग झारखंड और नेपाल की खूबसूरत वादियों में हुई है.
वहीं, सिनेमा हॉल में फिल्म के बिच में जैसे ही पर्दे पर गाना बजता है, दर्शक सामने आकर नाचने लगते. इस पर सिंगर और एक्टर नितेश कच्छप ने कहा कि झारखंड के कलाकारों के लिए यह गर्व का पल है. अब यहां अच्छी क्वालिटी की फिल्में बन रही है और एक साथ देश भर कई सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है. वहीं उन्होनें अपने चाहने वाले फैंस और दर्शकों से अपील की कि झारखंड की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वें फिल्म देखने सिनेमा हॉल जरूर आएं.
Read More: Big Breaking: झारखंड एटीएस की बड़ी कार्रवाई: वासेपुर से 5 संदिग्ध हिरासत में, हथियार बरामद
आगे निर्देशक अनिल सिकदार ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में राज्य सरकार को रीजनल फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए नियम बनाना चाहिए ताकि फिल्म मेकर को फिल्म रिलीज करने में परेशानी न हो.
कई सुपर हिट नागपुरी फिल्म और एल्बम का निर्देशन कर चुके राजू सिन्हा ने कहा “नायका ” नागपुरी फिल्म बेहद लाजवाब बनी है. दर्शकों का मन मोह लिया, इस तरह की फिल्में और बननी चाहिए. आगे उन्होनें कहा कि झारखंड में फिल्म मेकर्स को फिल्म बनाने काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए झारखंड में ज्यादातर फिल्म नहीं बन पा रही.