KhabarMantra: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में गुजरात पुलिस ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। शनिवार को अहमदाबाद और सूरत में चलाए गए इस अभियान के दौरान 550 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Powered by myUpchar
सघन सर्च ऑपरेशन में कई एजेंसियों की भागीदारी
Powered by myUpchar
गुजरात में इस ऑपरेशन को अंजाम देने में स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (SOG), क्राइम ब्रांच, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (PCB) और स्थानीय पुलिस की टीमें एक साथ काम कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान की शुरुआत सूरत से हुई थी, जहां 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर पकड़ा गया।
Read More: अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती सीमा हैदर! मोदी-योगी से लगाई रहम की गुहार
डीसीपी राजदीप सिंह नकुम का बयान
SOG के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सूरत में रह रहे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। छानबीन पूरी होने के बाद इन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अहमदाबाद में देर रात छापेमारी
सूरत में अभियान के बाद पुलिस ने अहमदाबाद में भी देर रात 3 बजे सघन छापेमारी की। इस दौरान 450 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से भी अवैध दस्तावेज बरामद किए हैं।
गृह मंत्रालय के आदेश पर कार्रवाई
क्राइम ब्रांच के अधिकारी शरद सिंघल ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद की गई है। मंत्रालय ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश जारी किए थे। अब तक दो FIR दर्ज की जा चुकी हैं। पहले की गई कार्रवाई में 127 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 77 को पहले ही बांग्लादेश भेजा जा चुका है।
Read More: जमीन कागजों की आड़ में चल रहा था गुप्त खेल, ATS ने मारा छापा
पूछताछ जारी
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर 457 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।