KhabarMantra: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मोदी सरकार के पाकिस्तानियों को वापस भेजने के आदेश के बाद अपना बयान सामने रखा है। सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की अनुमति मांगी है। उसने भावुक होकर कहा, “पहले मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू बन चुकी हूं। कृपया मुझे यहीं रहने दिया जाए।”
Powered by myUpchar
सीमा हैदर ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक व्यक्ति के सवालों का जवाब देती नजर आई। जब उससे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री से क्या कहना चाहेंगी, तो सीमा ने कहा, “मैं मोदी जी और योगी जी से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मैं अब आपकी शरण में हूं, आपकी अमानत हूं। कृपया मुझे भारत में रहने का अवसर दें। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।”
Powered by myUpchar
नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी। यहां वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा इलाके में सचिन मीणा के साथ रहने लगी। दोनों की जान-पहचान 2019 में एक ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
भारत में नई जिंदगी की शुरुआत
सीमा ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सचिन मीणा से शादी करने का दावा किया है और अपना धर्म भी परिवर्तन कर लिया है। इस साल 18 मार्च को सीमा ने भारत में एक बेटी को जन्म भी दिया है।
कानूनी दिक्कतें भी आईं सामने
गौरतलब है कि सीमा का पाकिस्तान में गुलाम हैदर नामक व्यक्ति से विवाह हुआ था, जिससे उसके चार बच्चे हैं। जब सीमा भारत आई, तो गुलाम हैदर ने बच्चों की कस्टडी के लिए एक भारतीय वकील की मदद भी ली थी। जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सीमा पर अवैध प्रवेश का आरोप लगा, जबकि सचिन पर उसे पनाह देने का मामला दर्ज हुआ था। हालांकि, दोनों को बाद में जमानत मिल गई थी।अब सरकार के फैसले के बीच सीमा हैदर ने भावनात्मक अपील कर एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या निर्णय लिया जाता है।