कतरास: आगामी 20 मई को प्रस्तावित बंदी को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में आज बीओसीपी माइंस के 14 नंबर हाजिरी घर के समीप संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में कोयला मजदूरों के खिलाफ लागू किए जा रहे चार नए श्रम कानूनों के विरोध में बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
बंदी को ऐतिहासिक बनाने का लिया गया संकल्प
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव जे. के. झा ने की, जबकि संचालन गोपाल चन्द्र गोप ने किया। सभा में बीएमएस को छोड़कर सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों के नेता और दर्जनों श्रमिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने श्रमिकों के अधिकारों पर हमले और नए श्रम कानूनों को मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार विरोध किया।
सभा में संतोष गोराई, गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, सुरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, गिरीश शर्मा, रविंद्र सिंह, भरत महतो, अरशद हुसैन, दिलीप नोनिया, हृदानंद पांडे, शंकर महतो, अनिल बावरी और इंदल यादव सहित कई मजदूर नेताओं ने भाग लिया और बंदी को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।







