भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के चलते BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के आयोजनों से दूरी बनाने का फैसला किया है. BCCI ने साफ कहा है कि भारतीय टीमें अब ACC के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी, जिनका संचालन पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी कर रहे हैं.
इस फैसले के तहत भारत जून में श्रीलंका में होने वाले वीमेंस एमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में प्रस्तावित मेंस एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा. BCCI के मुताबिक, भारत ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, जिसका नेतृत्व पाकिस्तानी मंत्री कर रहे हों.
सूत्रों के अनुसार, भारत जानता है कि उसकी गैरमौजूदगी में एशिया कप की व्यावसायिक सफलता मुश्किल होगी, क्योंकि स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर्स ज्यादातर भारतीय हैं.
पिछले एशिया कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे टूर्नामेंट को नुकसान झेलना पड़ा था.










