Latehar: लातेहार सदर थाना क्षेत्र में नक्सलियों औऱ पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जिसमें जेजेएमपी नक्सली संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसकी पुष्टि पलामू डीआईडी वाई एस रमेश ने की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Read More: टाटा स्टील के अधिकारी ने परिवार संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी दस्ते के नक्सली अपने दस्ते के साथ जंगल में भ्रमण सील है। और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कि फिराक में है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस बीच पुलिस की टीम को देख नक्सलियों ने गोली बारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के तरफ से भी नक्सलियों के उपर गोलिया बरसाई गई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया, तो जंगल से पुलिस ने जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों का शव बरामद किया। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किया है। फिलहाल कितनी संख्या में औऱ क्या क्या हथियार बरामद किया गया है, इसकी सटिक जानकारी नहीं मिली है।
Read More: रांची के मस्जिद अब बनेंगे स्टडी सेंटर, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अनोखी पहल
लातेहार जिले में सक्रिय है जेजेएमपी नक्सली संगठन
ध्यान रहे कि लातेहार जिले में जेजेएमपी नक्सली संगठन काफी सक्रिय है। लगातार जेजेएमपी के नक्सली बड़े कारोबारियों को फॉन कर लेवी की माग करते है। वहीं पुलिस के द्वारा नक्सली संगठन के खिलाफ पिछले दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है। बिते दिनों पलामू में भी नक्सली औऱ पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था।






