Saraikela: गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर ऑफिसर कृष्ण कुमार (45) ने अपनी पत्नी डॉली देवी (38) और दो मासूम बेटी पूजा (13) और मईया (7) के साथ आत्महत्या कर ली। चारों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। यह घटना न सिर्फ गम्हरिया क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य को स्तब्ध कर गई है।
Read More: धनबाद में बढ़ते बिजली संकट पर कांग्रेस का विरोध, आंदोलन की तैयारी
दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था परिवार
स्थानीय निवासियों के अनुसार, परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था और घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। सूचना पाकर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जैसे ही पुलिस घर के भीतर गए दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। चारों के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके हुए मिले।
Read More: 54 वर्ष की उम्र में अभिनेता मुकुल देव का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर
कैंसर से पीड़ित थे कृष्ण कुमार
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके इस गंभीर रोग के चलते पूरा परिवार मानसिक तनाव की स्थिति में था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया के बीडीओ अभय द्विवेदी और सीओ अरविंद वेदिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच कई पहलुओं से की जा रही है। फिलहाल इस घटना के बाद से ना सिर्फ गम्हरिया बल्कि पूरा जमशेदपुर शोक में है।






