Ranchi: 11 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को मेले की तैयारियों में कोई कमी न रहने देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने आते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए।
read more: झारखंड में PitBull, Rottweiler और Dogo Argentino के खरीद-बिक्री पर लगा बैन
मंत्री इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा
इसी क्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा और हर श्रद्धालु की देखभाल को प्राथमिकता दी जाएगी।
read more: झारखंड कॉलोनी को उजाड़ने की सूचना पर ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन को वापस लौटना पड़ा
मेरे जीवन की आत्मा है देवघर: इरफान अंसारी
डॉ. अंसारी ने बाबा नगरी से अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा, देवघर केवल एक स्थान नहीं, मेरे जीवन की आत्मा है। मेरा जन्म यहीं हुआ, मेरा बचपन यहीं बीता और बाबा के भक्तों की सेवा से मैंने जीवन का असली अर्थ सीखा है। अब जब बाबा की कृपा और जनता के आशीर्वाद से मुझे स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व मिला है, तो यह केवल पद नहीं, सेवा का एक जरिया है।
read more: झारखंड में Pre-Monsoon की बारिश सक्रिय, 30 मई तक तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी
धार्मिक औऱ सांस्कृतिक मह्तव को दर्शाता है देवघर का श्रावणी मेला
श्रावण मास के दौरान लगने वाला यह विशाल मेला देवघर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। मुख्यमंत्री ने 23 मई को मेले की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक कर सुरक्षाबलों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए राज्य सरकार ने इस बार की व्यवस्था को और भी मजबूत करने का दावा किया है।
read more: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का देवघर एम्स में होगा इलाज







