लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया, जबकि 10 लाख का इनामी कुंदन खेरवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
यह मुठभेड़ महुआडांड़ के करमखाड़ और दौना गांव के बीच जंगल में हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली मनीष यादव अपने दस्ते के साथ इलाके में सक्रिय है. सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की.
मनीष यादव हुआ ढेर
मुठभेड़ के दौरान मनीष यादव मारा गया, जबकि कुंदन खेरवार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से ऑटोमेटिक राइफलें भी बरामद की हैं.
इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी
पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी वाईएस रमेश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके.







