National News: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,807 हो गई है. बीते 10 दिनों में कोविड मामलों में 15 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं कोरोना के लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.
केरल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
केरल में सबसे अधिक 1,400 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र 506 एक्टिव केस के साथ दूसरे स्थान पर है. इन दोनों राज्यों में अब तक कोरोना से 7-7 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते तीन दिनों में 21 मरीजों की मौत हुई है. 31 मई को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई, जिसने कोविड वैक्सीन की तीनों डोज़ ले रखी थी.
read more- Share Market में मचा हड़कंप, ट्रम्प की Tariff घोषणा से टूटा मार्केट
कर्नाटक सरकार की पब्लिक एडवाइजरी
तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने नई पब्लिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे:
- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें
- शारीरिक दूरी बनाए रखें
- स्वच्छता और हाथ धोने पर ध्यान दें
- बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच कराएं
राज्य में इस समय 238 सक्रिय मामले हैं.
मिजोरम में 7 महीने बाद फिर कोविड की एंट्री
मिजोरम में शुक्रवार को कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अक्टूबर 2024 के बाद यह पहला मामला है. मरीजों का इलाज आइजोल के पास जोरम मेडिकल कॉलेज (ZMCH) में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, घबराने की ज़रूरत नहीं है लेकिन सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना चाहिए.
read more- रांची में 24 घंटे रहेगी बिजली! मॉनसून से पहले तैयारियों में जुटा बिजली विभाग
महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 10 हजार से ज्यादा टेस्ट
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, शनिवार को राज्य में 68 नए मामले दर्ज किए गए. जनवरी 2025 से अब तक 10,324 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 681 पॉजिटिव निकले हैं. मुंबई में इस साल अब तक 411 केस सामने आ चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में भी कोविड की दस्तक
श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाले केरल के दो छात्रों में हाल ही में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देश में कोविड के चार नए वैरिएंट है एक्टिव
ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल के अनुसार, दक्षिण और पश्चिम भारत से चार नए वैरिएंट सामने आए हैं:
- LF.7
- XFG
- JN.1
- NB.1.8.1
डॉ. बहल ने कहा कि ये वैरिएंट गंभीर श्रेणी में नहीं आते, लेकिन निगरानी की जरूरत है. इनमें से कुछ वैरिएंट एशिया के कई देशों में भी सामने आ चुके हैं.
JN.1 वैरिएंट: सबसे ज्यादा फैलने वाला स्ट्रेन
भारत में इस समय JN.1 वैरिएंट सबसे आम है. यह ओमिक्रॉन के BA.2.86 का सब-वैरिएंट है और इसमें 30 से अधिक म्यूटेशन हैं, जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करते हैं.
कोविड के लक्षण:
- बुखार
- थकावट
- खांसी
- सांस लेने में दिक्कत
- गले में खराश
- लंबे समय तक रहने वाले लक्षण (Long COVID)
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, JN.1 बहुत तेजी से फैलता है, लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है.












