KhabarMantra: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दिनों देश में एक त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें 11 वर्षों की मोदी सरकार को 11 साल बेमिसाल बताया जा रहा है. लेकिन ये 11 साल बेमिसाल नहीं बल्कि 11 साल बर्बादी करार दिया.
भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2014 में जब NDA की सरकार बनी, तभी JMM ने इसे देश के लिए घातक बताया था. उन्होंने कहा, NDA का मतलब ही नेशनल डिजास्टर अलायंस है. 2016 में देश ने पहली बार इस आपदा को नोटबंदी के रूप में झेला, जिसमें महिलाओं के स्त्रीधन तक को बाहर लाने पर मजबूर किया गया.
Read more: Jharkhand News: सीता सोरेन समेत 9 पर चोरी, रंगदारी, मारपीट और अपहरण का मुकदमा दर्ज
नोटबंदी को बताया असफल
उन्होंने नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोटों के चलन और फिर अचानक बाजार से गायब होने को भी सरकार की असफल योजना करार दिया. रोजगार पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया गया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि लोगों को राशन तक सही से नहीं मिल पा रहा है.
राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाये सवाल
राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 370 हटाने की बात तो करते हैं, लेकिन कितने कश्मीरी पंडित आज कश्मीर में सुरक्षित घर पा सके हैं? किसान आंदोलन, पुलवामा हमला, और नमामि गंगे जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ दिखावे और चुनावी हथकंडे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद शहीद जवानों के फोटो का उपयोग प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के लिए किया.
रांची दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् की बात करने वालों को पहले अपने देश की हालत सुधारनी चाहिए.








