KhabarMantra: नालंदा के लहेरी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अपहरण का मामला चिंतन के मामले में तब्दील हो गया. जहां एक 10 साल के लड़के ने सोशल मीडिया पर गुमशुदी की सुचना देख कर फिरौती की मांग कर दी.
Powered by myUpchar
जानकारी के मुताबिक़ न्यू नालंदा कॉलोनी के रहने वाले मनीष कुमार का बेटा सौरभ कुमार 6 जून की शाम को करीबन 5 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकला, पर देर रात होने तक भी घर नहीं आया जिसके बाद घर वालों ने उसे ढूँढना शुरू कर दिया. पर सौरभ के न मिलने पर घर वालों ने लहरी थाना जाके सौरभ के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई.
Powered by myUpchar
10 साल के बच्चे ने किया मेसेज
शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने छान बिन चालू कर दी और उसी दौरान सौरभ के पिता ने भी उसके गुमशुदा होने की सुचना सोशल मीडिया पर डालदी. जिसके लिए उनको 10 लाख फिरौती भरी मांग का मेसेज भी आया. फिरौती की मेसेज को देखते ही पुलिस ने जब पता चलवाया तो पता चला की ये मेसेज जिस फ़ोन से आया वो जेहानाबाद जिले के मिल्कीपर के रहने वाली सोहागी कुमारी के फ़ोन से था. पुलिस के पूछने पर सोहागी कुमारी के पति धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की यह मेसेज उनके 10 साल के बेटे ने किया. बच्चे ने फेसबुक पर सुचना देखि और पैसों के लालच में फिरौती भरी मांग का मेसेज कर डाला. हलांकि बाद में सभी मेसेज उसने डिलीट भी कर दिए थे.
Read more: Delhi के sector 13 में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए पिता ने बच्चों से लगवाई छलांग
वहीँ मनीष कुमार का बेटा सौरभ कुमार भी मंगलवार सवेरे अपने घर लौट आया है और पुलिस के पूछने पर उसने बताया की वो अपने मनन से गया था, क्युकी उससे घूमना था और फिर चार दिन बाद खुद ही वापिस भी आ गया.