Sports news: भारतीय क्रिकेट टीम के T20 कप्तान सूर्य कुमार यदा की स्पोर्ट्स हर्निया की हुई सर्जरी. दरअसल सूर्य कुमार यादव ने हाल ही में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है. उन्होंने इस बात की खबर अपने इन्स्टा ग्राम पर पोस्ट करके दी. उन्होंने अपने अकाउंट पे अस्पताल के बीएड से एक तस्वीर साझा किया.
साल की तीसरी सर्जरी
बता दें की ये सूर्यकुमार यादव की पिछले दो सालों में हुई तीसरी बड़ी सर्जरी है. इस से पहले एक एंकल की सर्जरी हुई थी और फिर एक बार पहले भी उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुयी थी, और अब यह एक और. हालाँकि अब वो ठीक है और सर्जरी के बाद फ़िलहाल रिकवरी मोड में है.
हाली का प्रदर्शन
सूर्य ने हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और मुंबई इंडियंस के लिए खूब रन भी बनाये थे. ऐसे में उनकी चोट से सभी फैंस को टीम को चिंता थी पर अब इस सर्जरी के बाद वो बिलकुल ठीक है, और साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है की बांग्लादेश के साथ होने वाले दौरे में वो वापसी कर सकते है.












