National News: अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान अहले सुबह खड़िया के पास तेज DJ के शोर से कई हाथी बेकाबू हो गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान दो लोगों के घायल होनी की सूचना है. वहीं, बेकाबू तीन हाथियों में एक हाथी एक पुल के नीचे जा घुसा. लेकिन, वन विभाग की सक्रियता से कोई बड़ी घटना होने से बच गई. वन विभाग की चीम और महावतों ने अपनी सूझ-बूझ से हाथियों को शांत कराया गया.
read more- शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक सेंधमारी स्वीकार नहीं- देखिए कुलपति की व्यथा…!
अहमदाबाद पुलिस ने इस पर क्या कहा-
वहीं अहमदाबाद पुलिस ने इस को लेकर कहा कि, ‘रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी उग्र हो गया और उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसे तुरंत काबू में कर लिया गया और वहां से ले जाया गया. अग्निशमन विभाग, डॉक्टर और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं’.
read more- Rath Yatra 2025: रथ खींचते ही चल पड़ा लाचार शरीर— पुरी रथयात्रा में हुआ सच्चा चमत्कार
शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरु करवाया गया रथयात्रा
दरअसल, हुआ यह था कि अहमदाबाद के खड़िया में 148वीं रथयात्रा निकाली गई थी. जिसमें, 18 हाथियों का समूह यात्रा में लोगों के आगे चल रहा था. तभी, DJ के तेज अवाज के कारण 5-6 हाथी बेकाबू हो गए, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. जिसके वजह से रथयात्रा को कुछ देर के लिए स्थागित कर दिया गया था. वहीं, वन विभाग ने हाथियों को शांत कराया और वहां से निकाला. जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर रथयात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरु करवाया .












