Viral story news :हाल ही में एक कपल ने प्यार का इज़हार करने का ऐसा तरीका चुना कि लोग देख कर दंग रह गए. पहले साउथ डकोटा में एक शख्स ने तूफान के बीच घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, और अब एक और कपल ने उससे भी आगे जाकर ज्वालामुखी के सामने प्रपोजल किया है.
Powered by myUpchar
प्रेमिका ने किया हाँ
वॉशिंगटन डी.सी. के रहने वाले मार्क स्टुअर्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड ओलिविया पोस्ट को हवाई द्वीपों में मौजूद दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक, किलाऊआ के सामने प्रपोज किया. उन्होंने इस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि पीछे लावा हवा में उछल रहा है और सामने मार्क अंगूठी लिए घुटनों पर बैठे हैं.ये नज़ारा जितना खतरनाक था, उतना ही खूबसूरत भी और खास बात ये रही कि ओलिविया ने खुशी-खुशी “हां” कह दिया.
Powered by myUpchar
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तस्वीरों के साथ शेयर किए गए कैप्शन में मार्क ने लिखा, “कल मैंने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड ओलिविया पोस्ट को प्रपोज किया, और उसने हां कह दिया! किलाऊआ के सामने ये एक ज़िंदगी भर याद रहने वाला पल था. शुक्रिया पेली देवी, इस खूबसूरत लम्हे के लिए!”अब ये दिलचस्प प्रपोजल इंटरनेट पर वायरल हो गया है, और लोग इसे सबसे डैयरिंग और रोमांटिक प्रपोजल कह रहे हैं.