Khabar Mantra: आजकल हनीमून के लिए भारतीय कपल्स गोवा या मनाली की जगह विदेशों का रुख करने लगे हैं. आम हो या खास, हर कोई चाहता है कि उसका हनीमून खास और यादगार हो. कोई मालदीव जाता है, तो कोई श्रीलंका या थाईलैंड जैसे खूबसूरत देशों में रोमांटिक पल बिताने निकल पड़ता है. लेकिन कभी-कभी जानकारी की कमी के चलते ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. सोशल मीडिया पर एक भारतीय महिला का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने पति के साथ हनीमून मनाने थाईलैंड गई थी. सबकुछ अच्छे से चल रहा था, लेकिन ट्रिप के आखिरी दिन कुछ ऐसा हुआ कि महिला को सीधे पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
Read More: प्यार के लिए 70 KM भागी लड़की, मंदिर में रचाई शादी – गांव में बंटे लड्डू
इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @Lyf_of_Pri पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं, “मेरी ज़िंदगी स्मूथ चले और किसी की नजर न लगे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. थाईलैंड में भी मुझे पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है.”
इसके बाद महिला बताती है कि आखिर मामला क्या था. दरअसल, महिला ने स्कूटी गलत जगह पार्क कर दी थी, जिससे पुलिस को बुलाना पड़ा. वह वीडियो में अपनी किराए की स्कूटी दिखाते हुए कहती है कि “इस देश में जो भी कानून हैं, उन्हें कम से कम किसी बोर्ड पर तो लिखो. हमें कैसे पता चलेगा कि यहां कौन सा नियम चलता है?”
ये वाकया यह बताता है कि विदेश यात्रा के दौरान स्थानीय नियमों और कानूनों की जानकारी होना कितना ज़रूरी है.
Read More: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत में लगा 11 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध











