Jharkhand News: राजधानी रांची अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं के लिए भी देश-दुनिया में पहचान बना रही है। एमएस धोनी और ईशान किशन के बाद अब रांची के एक युवा खिलाड़ी का चयन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ है। इस युवा तेज गेंदबाज का नाम अमित कुमार है। अमित के चयन के बाद परिजनों में हर्ष का माहौल है।
Read More-नेविगेशन से लेकर USB चार्जिंग के साथ और भी स्मार्ट हुई Bajaj पल्सर 220F
बताते चलें कि हाल ही में हुए IPL-2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रांची के रहने वाले अमित कुमार को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके बाद से अमित का नाम राजधानी की गलियों में सुर्खियां बना हुआ है।
Jharkhand News: रांची के धुर्वा का रहने वाला है अमित कुमार
अमित का सफर रांची के धुर्वा मोहल्ले के छोटे से मैदान से शुरू हुआ। SAI धुर्वा क्रिकेट सेंटर में कोच मुक्तेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में मेहनत करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
Read More-हंगामे के बीच ‘VB–G RAM G’ बिल लोकसभा से पारित, विपक्ष ने फाड़े परचे
IPL में चयन के बाद मोहल्ले में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि बचपन में अमित गेंदबाजी करते हुए अक्सर घरों की खिड़कियां तोड़ देता था, लेकिन आज उसी मेहनत का नतीजा है कि वह IPL तक पहुंच गया। लोगों को लगता है कि अमित की इस सफलता में पूरे मोहल्ले की दुआ और मेहनत शामिल है।
Read More-Jharkhand News: सरायकेला में बेकाबू ट्रेलर का तांडव: एक शिक्षक समेत तीन की मौत













