Ahmedabad plane crash news: अहमदाबाद में कुछ देर पहले एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे एयर इंडिया का प्लेन क्रेश हो गया. बता दें की 12 जून 2025 के इस एयर इंडिया प्लेन क्रेश में 242 मौजूद थे. ये घटना मेघानी नगर में हुआ जब प्लेन क्रेश कर गया.
Powered by myUpchar
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे शामिल
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कथित तौर पर एयर इंडिया की उस फ्लाइट में सवार थे, जो गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनके कार्यालय ने बताया कि वे इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइन, जिसमें 242 यात्री सवार थे, अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फ्लाइट दोपहर 1-2 बजे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर पहुंचे और गहन बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू किया. विमान में सवार 242 लोगों में से 12 एयरलाइंस के थे – 2 पायलट और 10 केबिन क्रू. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के हाथों में थी.
Powered by myUpchar
भारतीय यात्री समेत ब्रिटिशर्स, पुर्तगाली और कनाडाई यात्री भी थे शामिल
उन यात्रियों में भारत के यात्रियों के अलावा कनाडा , पुर्तगाली, और ब्रिटिश यात्री भी शामिल थे. एयर इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोस्ट किया गया है जिसमे यात्रियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है. उस ट्विटर पोस्ट के अनुसार बोइंग 787-7 एयरक्राफ्ट पर कुल 169 भारतीय यात्री थे और, 53 इंग्लिश लोग थे, एक कनाडा का यात्री और 7 पुर्तगाली यात्री मौजूद था.