Jharkhand News: JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें जिले के कुल 30,544 छात्र सफल हुए हैं. रिजल्ट घोषित होते ही छात्र 11वीं में दाखिले के लिए अपने पसंदीदा कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया में जुट गए हैं. जिले में सरकारी प्लस 2 हाई स्कूलों की संख्या 37 है, जहां एडमिशन के लिए सीटों की कोई बाध्यता नहीं है. वहीं, संबद्ध अल्पसंख्यक समेत प्लस टू हाई स्कूलों की कुल संख्या 20 है.
Powered by myUpchar
read more- BIG BREAKING: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, Air India का यात्री विमान क्रैश
Powered by myUpchar
सीटों की संख्या छात्र संख्या से अधिक
पिछले साल 384 सीटों पर एडमिशन के निर्देश थे, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 512 किया गया. इस साल संबद्ध अल्पसंख्यक सहित प्लस टू हाई स्कूलों में कुल सीटें 30,720 हैं, जो पास छात्रों की संख्या से भी ज्यादा हैं. इसके अलावा 37 सरकारी प्लस 2 हाई स्कूलों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं.
संत जेवियर्स कॉलेज में बढ़ा एडमिशन दबाव
संत जेवियर्स इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल फादर अजय अनिल तिर्की ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में लगभग 3,500 आवेदन आए हैं. पिछले साल विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में क्रमशः 495, 384 और 324 सीटों पर छात्र एडमिशन ले चुके हैं. इस बार जैक बोर्ड द्वारा सीटों के निर्धारण के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे सीटों की संख्या को लेकर संशय बरकरार है.
उर्सुलाइन कॉलेज में सीटों की संख्या
उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मेरी ग्रेस ने बताया कि वर्ष 2024 में विज्ञान, कला और वाणिज्य में क्रमशः 1024, 1024 और 768 सीटों पर एडमिशन हुआ था. शुरुआत में 512 सीटें निर्धारित की गई थीं, लेकिन कॉलेज की मांग पर डीइओ ने निरीक्षण कर सीटों को बढ़ाकर 1024 किया. हालांकि, यह प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हुई थी, इसलिए अधिक सीटों पर पूरी एडमिशन प्रक्रिया नहीं हो सकी. वर्तमान में 2025-27 बैच के लिए सीटों का निर्धारण नहीं किया गया है. लगभग 3,500 आवेदन में से 2,000 से अधिक केवल विज्ञान संकाय में हैं, जिससे सीटों की कमी के कारण कई छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह सकते हैं.