Dhanbad: SSP के निर्देश पर चिरकुंडा एवं कालुबथान पुलिस ने अलग अलग छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देशी विदेशी शराब सहित अन्य सामग्री जब्त किया है। साथ ही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है। निरसा SDPO रजत माणिक बाखला ने अपने मैथन स्थित ऑफिस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कालुबथान ओपी क्षेत्र के कैथारडीह गांव के रघुनाथ टुडू के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही रघुनाथ टुडू का बेटा मंगल टुडू भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बलों ने उसे पकड़ लिया। घर के तलाशी लेने के दौरान अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 55 बोतल अवैध शराब, प्लास्टिक के जार में बनाया हुआ अंग्रेजी शराब करीब 70 लीटर, 30 से अधिक खाली बोतल, करीब 5 सौ से अधिक बोतल सील करनेवाला ढक्कन, अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड एवं झारखंड सरकार के लोगो वाले 500 से अधिक स्टीकर बरामद किया गया। गिरफ्तार रघुनाथ टुडू ने पूछताछ में बताया कि शराब बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे स्पिरिट, शराब की बोतलों पर लगने वाले जाली स्टीकर, झारखंड सरकार के लोगो लगा जाली स्टीकर, जर्किन आदि का इंतजाम लेदाहड़िया गांव के नारायण मंडल, जोगीतोपा बेनागोड़िया के मनसा ऊर्फ पाठा द्वारा किया जाता है। मेरे पिता रघुनाथ टुडू एवं वह स्वयं उन सबको सहयोग करते थे।
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
इसके बाद दूसरा छापेमारी चिरकुंडा थाना क्षेत्र के जुनकुदर फाटक सब्जी बाजार के पास आदित्य कुमार के होटल पर किया गया। यहां भी पुलिस को देखते ही भागने के प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बलों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। होटल की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की 15 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 30 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो एवं अन्य के खिलाफ अलग अलग प्राथमिकी दर्ज गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधोंबाजों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, कालुबथान ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा, कालुबथान ओपी के पुअनि आशुतोष यादव, सअनि प्रमोद यादव, चिरकुंडा थाना के सअनि सत्येन्द्र तिवारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।