– आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 13.86 प्रतिशत का नुकसान
Powered by myUpchar
नई दिल्ली। लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी एटीसी एनर्जीज ने आज अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। आज कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 118 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 9.32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 107 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव से ये शेयर लुढ़क कर कुछ ही देर में 101.65 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 13.86 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
Powered by myUpchar
एटीसी एनर्जीज का 63.76 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 27 मार्च के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से फीका रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 2.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 51.02 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10.80 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने, नोएडा में अपनी फैक्ट्री का रिफर्बिशमेंट और सिविल अपग्रेडेशन करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में गिर कर 7.76 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 10.89 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें, तो इस साल की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 5.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 22.57 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने में सफल रही थी।