उत्तराखंड में आज यानी 2 मई को सुबह के 7 बजे जयकारों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि के बीच केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. इस बार ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प द्वारा 108 क्विंटल फूलों से पूरे मंदिर परिसर को और बाबा केदारनाथ को सजाया गया है. बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धआलुओं के भीड़ उमड़ रही है. फूलों के साज-सजावट के कारण मंदिर की भव्यता और बढ़ गई है.
Powered by myUpchar
बता दें, केदारनाथ धाम भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हर वर्ष शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण बाबा केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते है. और ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ ही भक्तों के लिए केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाते है. वहीं कपाट खुलने से पूर्व बाब केदारनाथ की पवित्र डोली निकाली जाती है. इस साल, 27 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ इस यात्रा का शुभारंभ हुआ. इसके बाद बाबा केदार की डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया. बाबा केदार की डोली को 28 अप्रैल को गुप्तकाशी पहुंची. 29 अप्रैल को फाटा और 30 अप्रैल को डोली गौरीकुंड पहुंच गई थी. 1 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची. वहीं, आज 2 मई को पूरे विधि-विधान के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए.
Powered by myUpchar