KhabarMantra: 6 मई को कांग्रेस के द्वारा राजधानी रांची में संविधान बचाओं रैली निकाली जाएगी. इसे देखते हुए पार्टी के द्वारा तैयारी भी जोरों शोरों से की जा रही है. बताया जा रहा है कि संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे.” उन्होंने कहा कि कई मंत्री, विधायक और सांसद भी रैली में भाग लेंगे.
Powered by myUpchar
तो वहीं इस पर राजनीतिक बयान बाजी भी तेज हो गई है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘’कांग्रेस, जिसने कभी भी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को स्वीकार नहीं किया आज संविधान बचाने की बात कर रही है. जिन्होंने केवल बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है, वे आज संबिधान की रक्षा की बात कर रही है.’’
Powered by myUpchar