Big Breaking : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब केंद्रीय विद्यालय-3 के पास अचानक धमाका हुआ। तड़के सुबह हुए इस विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे गाड़कणा इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
Read More- लोहरदगा में मर्डर, सनकी युवक ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट
हालांकि घटना के वक्त स्कूल गेट के बाहर कोई मौजूद नहीं था, वरना रोजाना की तरह 1000 से ज्यादा छात्रों के प्रवेश के समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
रेलवे पुलिस, स्पेशल क्राइम ब्रांच और एनआईए की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही मंचेश्वर थाना पुलिस, रेलवे पुलिस, स्पेशल क्राइम ब्रांच और एनआईए की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र को सील कर फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने बाइक से आकर स्कूल के गेट नंबर 3 पर दो धमाके किए, जिससे गेट का हिस्सा और बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई।
Read More- पाकुड़ में ई-रिक्शा के जरिये ब्राउन शुगर की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
पुलिस का मानना है कि हमला योजनाबद्ध हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। वहीं अभिभावक घटना के बाद काफी डरे हुए हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।












