Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के अंतर्गत लाभुकों को मई माह की किस्त जारी कर दी गई है. इस बार भी योजना की राशि लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है.
Powered by myUpchar
पलामू जिले की 3.49 लाख महिलाओं को मिला लाभ
पलामू जिले में इस योजना से कुल 3,49,080 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. इन्हें हर महीने ₹2,500 की सहायता राशि मिलती है. जून माह में भी इन्हीं लाभुकों को ₹2,500-₹2,500 की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई थी. मई की राशि 2 जुलाई को लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है, जो एक-दो दिन में सभी के खातों में पहुंच जाएगी.
Powered by myUpchar
read more- झारखंड में जारी है झमाझम बारिश का दौर, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
5 अरब 59 करोड़ की राशि हुई थी स्वीकृत
पलामू जिले के लाभुकों को मई माह की राशि देने के लिए राज्य सरकार ने ₹5 अरब 59 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत की थी. सरकार ने जून के अंत में भुगतान आदेश जारी किया था. लेकिन 30 जून को अवकाश होने के कारण भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. 1 जुलाई को कार्यालय खुलते ही प्रक्रिया शुरू हुई और 2 जुलाई को राशि ट्रांसफर कर दी गई.
पोर्टल में तकनीकी समस्या, नए आवेदन बंद
दिसंबर माह में झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था. रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सीओ सह बीडीओ कार्यालयों को दी गई थी. लेकिन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण नया रजिस्ट्रेशन ठप हो गया है. फिलहाल पोर्टल पर नए आवेदन का विकल्प उपलब्ध नहीं है.
read more- झारखंड B.Ed Result 2024 Out! यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल
योजना का लाभ वर्तमान में 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को दिया जा रहा है. लाभुकों को हर महीने ₹2,500 की राशि बैंक खाते में डीबीटी के ज़रिए ट्रांसफर की जा रही है.