Jabalpur Acid case: जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की ने अपने बचपन की सहेली पर एसिड फेक उसका शरीर जला दिया. यह दर्दनाक घटना जबलपुर के ग्वारिघट थाने के अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी के निचे हुई.
Powered by myUpchar
जलन में आके किया काण्ड
बताया जा रहा है की 21 वर्षीया इशिता साहू और 22 वर्षीय श्रद्धा दास बचपन के दोस्त थे पर 5 साल की दोस्ती के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गया.एसिड फेकने का कारण बताया जा रहा है की कुछ समय पहले इशिता और उसके बॉयफ्रेंड का एक विडियो ऑनलाइन वायरल हो गया था, जिसके बाद इशिता और उसके घर वालों को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जिसके बाद से इशिता के मनन में बदले की भावना पनपने लगी. ये जलन ने नफरत का रूप तब लिया जब श्रद्धा की वेस्ट बंगाल में नौकरी लग लग गई.
Powered by myUpchar
read more: भूख में निगली बकरी, दर्द में उगली.. अजगर की हरकत से गाँव में मचा हड़कंप
इशिता ने इस अटैक का प्लान किया और ज्ञान गंगा कॉलेज के नाम का एक फर्जी लैटर बनवा 300ml एसिड मंगवाया. इसमें इशिता का दोस्त अंश भी शामिल था जिसने प्रोफ्फेस्सर बन दूकान दार से बात की.
इशिता और अंश हुए फरार
29 जून को इशिता ने कॉल कर श्रद्धा को नौकरी के लिए बंगाल जाने से पहले मिलने को बुलाया, जैसे ही श्रद्धा अपने कॉलोनी के निचे आई इशिता ने उसके मुह पर एसिड फेक दिया और साथ ही उदंडता से चिल्लाया,’’ तुम्हे अपने खूबसूरती पर गर्व था न’’.घटना की सुचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. श्रद्धा की माँ ने घर ले जाके श्रद्धा के मुह से एसिड हटाने की पूरी कोशिश की पर तब तक श्रद्धा का 50 प्रतिशत मुह जल के बर्बाद हो चूका था.
read more:मोहर्रम को लेकर रांची पुलिस सतर्क, फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी की तैयारी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने इशिता और उसके दोस्त अंश को गिरफ्तार कर लिया और ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया की इशिता को धरा 307 और 326 के तेहत सज़ा देके जेल भेज दिया है और उसके दोस्त अंश शर्मा अभी भी पुलिस के हिरासत में है.