Ranchi News— रांची का सबसे बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय उपभोक्ता महोत्सव जेसीआई एक्सपो उत्सव, जिसे “रांची का त्यौहार” भी कहा जाता है, इस वर्ष सितम्बर माह में मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने जा रहा है. पिछले 27 वर्षों से यह एक्सपो झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्टिवल माना जाता रहा है, जो हर साल 5 लाख से अधिक लोगों को आकर्षित करता है.
Powered by myUpchar
सैकड़ों वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध
एक्सपो में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर और घरेलू जरूरतों की सैकड़ों वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होती हैं. यह आयोजन 7 दिनों तक चलता है और पूरे राज्य से खरीददारों और दर्शकों को आकर्षित करता है.
Powered by myUpchar
read more- झारखंड में जारी है झमाझम बारिश का दौर, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
कौन है जेसी सिद्धार्थ जयसवाल?
इस वर्ष जेसीआई एक्सपो उत्सव 2025 के मुख्य संचालक के रूप में जेसी सिद्धार्थ जयसवाल को चुना गया है. सिद्धार्थ विगत 14 वर्षों से इस महोत्सव से जुड़े रहे हैं और पूर्व में जेसीआई रांची के सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. व्यवसाय से वे स्टील कारोबारी हैं और पिछले 15 वर्षों से जेसीआई रांची के सक्रिय सदस्य हैं.
मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल के साथ इस वर्ष आयोजन के सह-संचालक के रूप में जेसी दीपक पटेल, जेसी अभिषेक जैन, जेसी अनीश जैन और जेसी सौरव नरेडी को नामित किया गया है.
जेसीआई एक्सपो उत्सव 2025 एक बार फिर से रांचीवासियों को खरीदारी, मनोरंजन और नए अनुभवों का बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए तैयार है.
read more- मंईयां सम्मान योजना में बड़ा अपडेट! मई की राशि ट्रांसफर – आपका पैसा आया क्या?